फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पूर्व ग्राम प्रधानों से मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अवशेष खाद्यान्न व परिवर्तन लागत की वसूली हेतु आर सी जारी की जाये।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में लाया गया है ग्राम प्रधानों ने मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न पूरा लिया है और परिवर्तन लागत भी बच्चों के पंजीकरण के हिसाब से लिया है। परन्तु विद्यालयों में अधिकतम बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। ऐसी स्थिति में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत अवशेष रहना स्वाभाविक है। ऐसे ग्राम प्रधानों को चिन्हिंत कर आर सी जारी करके धनराशि की वसूली की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी माह में 10 विद्यालयों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति भी बैठक में प्रतिभाग करेंगे। प्रायः संज्ञान में यह भी आता है कि शिक्षक विद्यालय नहीं जाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री केन्द्र पर जाकर पुष्टाहार वितरित नहीं करती है ऐसे शिक्षकों/आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
डा0 स्वामी ने कहा कि मेरे द्वारा भी निरीक्षण किया जायेगा और निरीक्षण के समय कमियां पाई गयीं तो निरीक्षण अधिकारी को दोषी मानते हुए कार्यवाही की जायेगी।