फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित बाबा नीमकरोरी फिजियोथिरेपी एवं रिहेविलिटेशन सेंटर में आज १ मई को मई दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर में सैकड़ो मरीजो ने पहुंचकर अपना इलाज कराया| जहाँ डॉ. अविनाश पांडे ने कहा कि आजकल के खानपान व ख़राब सड़को के अलावा सही से न बैठने के कारण ज्यादातर लोगों को हड्डियों से सम्बंधित बीमारियाँ बढ़ रही है जो चिंता का विषय है|
शिविर के दौरान भूतपूर्व चिकित्सक एपेकस हास्पिटल वाराणसी डॉ. अविनाश पांडे ने आज सैकड़ो मरीजो शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित बच्चो ( पक्षाघात), गठियावाई, कंधो का जाम होना, कमर दर्द, डिस्क प्रोलेप्स, लो बैक पेन, जोड़ो का दर्द, लकवा, फालिज, गर्दन में दर्द, ऑपरेशन के बाद जोड़ो का न मुड़ना और पैरो में सुन्नपन आदि बीमारियों का परिक्षण कर उपचार करने कि सलाह दी गयी|
डॉ. पांडे ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा मरीज जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, पक्षाघात के आये जिसमे ज्यादातर मरीज उपचार के दौरान संतुष्ट दिखे| उन्होंने ने कहा कि अगर मरीज पूरा कोर्स करले तो उसको इस तरह की हर बीमारी से आराम व निजात मिल सकती है|