दबंगों ने बाउंड्रीबाल गिराकर घर में आग लगायी, पीड़ित ने लगायी एसपी से न्याय की गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम शिवरई बरियार में बीते दिन दबंग यादवों ने नटों की पट्टे की भूमि पर बनी बाउंड्री बाल को गिरा दिया व उसमें रखे छप्पर में आग लगा दी। इस समबंध में थाना पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।आज लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।

शिवरई बरियार निवासी गोविंद कुमार पुत्र चमनलाल नट अपने परिवार के साथ शिवरई बरियार में पट्टे की भूमि पर बाउंड्रीबाल बनाकर व उसमें रखे छप्पर में रह रहा था। बीते दिन गांव के ही दबंग जसबीर यादव, संजू पुत्रगण रामगुलाम निवासी रुटौल, रानू, संजेश यादव पुत्रगण महेन्द्र यादव, कमलेश पुत्र राजपाल निवासी शिवरई बरियार, कश्मीर यादव पुत्र रंगीलाल निवासी रानीपुर गौर व दो अज्ञात युवकों ने बाउन्ड्रीबाल को गिरा दिया। घर में रखे छप्पर में भी आग लगा दी। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की। घर में रखी गृहस्थी का सामान, गेहूं व अन्य अनाज भी जलकर राख हो गया। दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट व गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

घटना की सूचना देने जब थाने गया तो पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किये भगा दिया। वहीं उसके पिता चमनलाल का ही शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पीड़ित गोविंद पुत्र चमन लाल ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर दबंगों के विरुद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। गोविंद ने कहा है कि अब उसके पास खाने तक को कुछ नहीं बचा है। घटना में नीतू पुत्री चमन, माया देवी व राजेश्वरी को चोटें आयीं है। जमीन गोविंद को 123 वन का लाभ देते हुए पट्टे पर प्रदान की गयी है।