फर्रुखाबाद: मात्र पचास रुपये के लेनदेन के विवाद में शनिवार सायंकाल घटियाघाट पर फल विक्रेताओं ने शाहजहांपुर जा रही एक बारात के बारातियों की जमकर पिटायी की। जिनमें से एक के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटियाघाट मुख्य चौराहे पर ठीक पुलिस चौकी के सामने लगभग आधा घंटे तक चली मारपीट के बाद पुलिस के पहुंचने पर फल विक्रेता फरार हो गये। पुलिस ने एक को पकड़ने का दावा किया है।
पड़ोसी जनपद एटा के शाहजहांपुर जा रही बारात में से एक बाराती ने घटियाघाट चौराहे पर रुककर सड़क के किनारे खड़े ठेले वाले से कुछ फल खरीदे। बाराती शैलेन्द्र पुत्र नंदकिशोर निवासी भगवानपुरा ने बताया कि उसने फल खरीदने के लिए 100 रुपये का नोट फल विक्रेता को दिया था व 50 रुपये के सेव खरीदे। शेष पैसे वापस मांगने पर फल विक्रेता मंजू पुत्र मंजीत खान ने यह कहकर पैसे वापस करने से मना कर दिया कि तुमने तो 50 रुपये का ही नोट दिया था। इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी होने लगी।
फल विक्रेता मंजू के समर्थन में आस पड़ोस के दुकानदार एकत्र होकर बाराती शैलेन्द्र को पीटने लगे। साथी बाराती को पिटते देख बारात की बुलेरो में से भी लोग उतर आये। फिर क्या था दोनो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। स्थानीय फल विक्रेताओं की संख्या अधिक होने के कारण बाराती बुरी तरह पिट गये। मजे की बात है कि घटना घटियाघाट चौराहे पर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी की है। लगभग आधे घंटे तक चले विवाद के बाद जब पुलिस पहुंची भी तो स्थानीय फल विक्रेता फरार हो चुके थे।
घटियाघाट पुलिस चौकी इंचार्ज के मौके पर मौजूद न होने के कारण प्रभारी निरीक्षक कालूराम दोहरे कोतवाली से घटियाघाट पहुंचे। पुलिस एक फल विक्रेता को पकड़कर कोतवाली ले गयी है।