प्रेमी संग गयी किशोरी घर लौटने को तैयार नहीं, युवक धरा गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज चौराहा निवासी बृजेश की 16 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम रीना कोचिंग जाते समय प्रेमी के साथ नगदी जेबर लेकर रफूचक्कर हो गयी थी। जिसकी लड़की के पिता बृजेश ने कोतवाली पुलिस से 26 अप्रैल को ही गढ़ी कोहना निवासी शाहरुख पुत्र अंसार के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया था कि उसकी पुत्री रीना 26 अप्रैल को शाम चार बजे मठियादेवी मंदिर की तरफ कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी। तभी गढ़ी कोहना निवासी शाहरुख पुत्र अंसार उसे भगा ले गया। बृजेश ने बताया कि रीना अपने साथ 25 हजार रुपये के अलावा अन्य गहने भी ले गयी है। पुलिस ने शाहरूख के मामा इमरान व दोस्त राजू निवासी गढ़ी कोहना को हिरासत में लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख  के घर उसकी प्रेमिका रीना का लम्बे समय से आना जाना था। यह बात उसके परिजनों को भी मालूम थी। 25 अप्रैल को दोनो ने भागने का प्लान बना लिया व कहीं चले गये।आज तिकोना चौकी के एस आई अनेक सिंह ने दोनो प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। युवक शाहरुख पुत्र अंसार निवासी गढ़ी कोहना को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं किशोरी का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।

 

किशोरी ने बताया कि शाहरुख कक्षा 11 में राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में छात्र है व मैं एनएकेपी इंटर कालेज में 11 में पढ़ती हूं। लेकिन 2 पेपर छूट जाने की बजह से मैं कक्षा 11 में फेल हो गयी। काफी लम्बे समय से हम लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 25 अप्रैल को हम लोगों ने घर से भागने की योजना बनायी व सीधा दिल्ली के लिए हम लोग भागने में सफल हो गये। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही शाहरुख मैट्रो ट्रेन से अचानक गायब हो गया। रीना ने बताया कि उसको दिल्ली में ही शाहरुख के पिता स्टेशन पर मिले व उसे दिल्ली से महिला थाने ले आये। वहीं शाहरुख अभी भी फरार था। पुलिस ने शाहरुख को अलीखेड़ा भोगांव मैनपुरी से हिरासत में ले लिया।

 

घर जाने को तैयार नहीं किशोरी

रीना पुलिस हिरासत में आने के बाद जब परिजनों के सम्पर्क में आयी तो उसके परिजन उसे समझाने पहुंचे। लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान किशोरी के परिजन उससे लिपट कर रोते व समझाते रहे। लेकिन वह किसी भी कीमत पर घर जाने को तैयार नहीं हुई। रीना का कहना है कि उसे तो शाहरुख के साथ ही रहना है। जिसको लेकर उसके परिजन काफी परेशान दिखे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी भी शाहरुख को नहीं देखा। काफी समझाने के बाद भी किशोरी अपने परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि उसे कहीं भी भेज दो लेकिन अपने घर नहीं जायेंगी। रीना ने कहा कि घर पर मां उससे मारपीट का व्यवहार करतीं हैं। जिस बजह से वह घर नहीं जायेगी। पुलिस ने बताया कि रीना को अदालत ने महिला आश्रम भेजने की बात कही है।

एसआई अनेक सिंह ने बताया कि रीना को मेडिकल परीक्षण के बाद महिला आश्रम भेज दिया जायेगा।