बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में निकल रहे 500-500 के नोट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का काम बीते दिन से शुरू हो चुका है। जिससे शहर के कई कालेजों में अध्यापक कापियां चेक करने में जुट गये हैं। जिसके चलते पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कापियों में छात्रों द्वारा रखे रुपये मिलना शुरू हो गये हैं।

फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कालेज में कक्ष संख्या 17 में हाईस्कूल की अंग्रेजी की कापियांे का मूल्यांकन कार्य चल रहा था। तभी अध्यापक अचल राठौर को एक कापी में 100 रुपये का नोट रखा मिला। लेकिन आस पड़ोस के अध्यापकों ने बताया कि 100 का नहीं वल्कि 500 का नोट कापी में निकला था। लेकिन अध्यापक ने मीडिया से छिपाते हुए 100 रुपये का ही नोट कापी में दिखाया है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में नकल का जो दौर रहा वह किसी से छिपा नहीं है। छात्र पास होने के लिए हर जुगत करने पर उतारू रहे। कापी में जब मन मुताबिक नहंी लिख पाया तो उसने गुरू जी को रिझाने के लिए उसमें गुरु दक्षिणा के रूप में रुपये रख दिये। अब जब रुपये से सारे काम बनते चले आये तो छात्र के अनुसार अब आखिरी काम ही क्यों नहीं होगा।

विदित हो कि जनपद में पहले तो गैर जनपदों के छात्रों ने पास होने के लिए नकल माफियाओं को एडमीशन के नाम पर भारी रकम दी। उसके बाद पास कराने के लिए नकल के नाम पर प्रवेश पत्र से पहले ही रुपये वसूल लिये गये। यहां तक कि जनपद में कई स्कूलों में तो कापी तक लिखने का ठेका नकल माफियाओं ने ले रखा था। अब जब सारे काम रुपये से हो ही गये तो बचा काम मूल्यांकन का तो उसे भी क्यों कोरा छोड़ देता। बेचारा छात्र जब नकल व अकल से कापी नहीं भर पाया तो रुपयों से ही भर दी।