महिला ने तांत्रिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कम्प्यूटर और फेसबुक के हाईटेक युग में अभी भी तांत्रिक  अंधविश्वास और आस्था के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। कभी बेऔलाद औरतों तो कभी बीमारी के शिकार लोगों को झूठे प्रलोभन और तंत्र विद्या दिखाकर तांत्रिक व ओझा अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर में एक तांत्रिक द्वारा किया जा रहा है। जहां तांत्रिक से इलाज कराने के दौरान कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की बात भी सामने आयी है। जहां एक महिला ने तांत्रिक गंगाराम पर तंत्र विद्या के द्वारा छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है।

चाचूपुर निवासी महिला सुदामा ने तांत्रिक गंगाराम टेलर पर आरोप लगाया है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या करने को लेकर उसके ही घर पर रात बिताने गंगाराम पहुंच गया। आधी रात के बाद तंत्र विद्या करने के दौरान उसने महिला सुदामा से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं। जिसका उसने विरोध किया तो तांत्रिक वहां से खिसक लिया। बताते चलें कि सुदामा के घर से चंद कदमों की दूरी पर तांत्रिक का मकान है। जहां से यह अपना मकड़जाल फैलाता है।

वहीं गांव के प्रधान गुड्डू ने बताया कि पीड़ित महिला ने इस घटना की राजेपुर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने खानापूरी करते हुए तांत्रिक को बुलाया भी था। लेकिन उसे पुलिस ने छोड़ दिया। प्रधान ने बताया कि तकरीबन 20 दिन पूर्व पीडित सुदामा ने पुलिस अधीक्षक को भी छेड़छाड़ को लेकर शिकायतीपत्र दिया था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। प्रधान ने भी आरोप लगाया कि तांत्रिक गंगाराम रात में युवतियों को तंत्र मंत्र के चक्कर में अपने ही घर पर रोक लेता है और उनके साथ अश्लील हरकतें करता है।

4 माह में टेलर बना तांत्रिक
प्रधान गुड्डू के अनुसार तांत्रिक गंगाराम 15 साल पूर्व राजेपुर के बिरसिंहपुर में रहता था। वहां से इसने अपना मकान बेचकर चाचूपुर में बना लिया। तब से गंगाराम टेलरी का काम चाचूपुर में कर रहा था। अचानक चार माह पूर्व न जाने कहां से गंगाराम को तांत्रिक बनने की सूझी और झूठी तंत्र मंत्र विद्या फैलाकर लोगों को मूर्ख बनाने लगा। उसने अपने घर के आंगन में ही तीन कब्रें बना लीं। जिन्हें पीर और जिंद बाबा का नाम देकर धंधा शुरू कर दिया। भोलेभाले ग्रामीण तांत्रिक की बातों के मकड़जाल में फंसते चले गये और गंगाराम का धंधा चल दिया।

ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बना तांत्रिक
चाचूपुर के ग्रामीणों के अनुसार यदि तांत्रिक बाहरी लोगों के साथ टोना टोटका करता रहे तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं आयेगी लेकिन वह तो गांव के लोगों को ही उल्टी धमकी देता रहता है कि अगर तुम लोग मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं गांव में आग लगवा दूंगा और कई बार तो वह देवता की सवारी के आढ़ में लोगों पर ईंट पत्थर भी चला चुका है। जिस बजह से लोग उससे बात करना तो दूर जब  वह पूजा पाठ कर रहा होता है तो अपने घरों से भी मुनासिब नहीं समझते। लोगों को प्रशासन से इस बात की शिकायत है कि कई बार इस ढोंगी तांत्रिक की शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई। ग्रामीणों ने पुलिस के भी इस कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष राजेपुर ने बताया कि मेरे पास इस मामले की कोई जानकारी नहीं आयी है न ही इस प्रकरण के बारे में मेरे पास कोई व्यक्ति आया है।

आस्था के नाम पर ग्रामीणों से खुली लूट

बीते दिनों मीडिया द्वारा देश के चर्चित निर्वल बाबा की हकीकत जब सामने आयी थी तो देश की जनता भौचक्की सी रह गयी। हिन्दुस्तान की संस्कृति हमेशा से ही धार्मिक रही है। जिससे इंसान का जन्म होने के साथ ही उसे धर्म के प्रति आस्था और विश्वास से जोड़ दिया जाता है। यह आस्था कहीं तो फायदा देती है और कहीं यही आस्था इतनी अधिक घातक सिद्ध होती है कि आदमी फिर किसी को मुहं दिखाने के लायक नहीं रहता। बीते कई वर्षों में तांत्रिक, ओझाओं के चक्कर में आकर न जाने कितनी जानें जा चुकी हैं और न जाने कितनी महिलायें तांत्रिक और ओझाओं का शिकार हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी यह धंधा बखूबी चल रहा है और भोलीभाली जनता तांत्रिकों के झूठे मकड़जाल में फंसकर अपनी जमापूंजी और समय दोनो नष्ट कर देते हैं।

चाचूपुर स्थित झोपड़ी में ऐसे ही एक तांत्रिक गंगाराम टेलर द्वारा ऐसा ही गोरख धन्धा किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो रामदास पहले सिलाई का काम करता था और उसके पश्चात वह तांत्रिक का काम करने लगा। जिससे वह सुबह से ही पीले कपड़े पहनकर लोगों के दुख दर्द को कम करने का दावा कर घंटों उन्हें अपनी तांत्रिक विद्या के बारे में बताता है।

यही नहीं तांत्रिक गंगाराम ने हिन्दू देवी देवताओं भैरों, काली, हनुमान से लेकर मुस्लिम पीर व अन्य तीन कब्रें भी अपने ही झोपड़ी के आंगन में बना रखीं हैं। जहां सुबह से ही भोलेभाले ग्रामीणों का आना शुरू हो जाता है। गंगाराम इन ग्रामीणों का भूत भगाने के नाम पर रुपये वसूलते हैं और खुद पर भैंरों सवार होने का दावा करता है।

मीडिया को इस बात की भनक लगी कि चाचूपुर में तांत्रिक द्वारा युवतियों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है जिसकी जानकारी के लिए जब मीडियाकर्मी बाबा से पूछताछ करने पहुंचे तो बाबा उखड़ गया और बोला कि ‘चाहे तो आप मिट्टी में मिला दें और ताकत होगी तो जिंदाबाद होगा’ लेकिन बाबा मैन बात से मुकर गया और मीडियाकर्मियों की बातों से जबाब में फसते देख बाबा मीडियाकर्मियों को अंदर चलने की बात करने लगा।

मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने बाबा पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी जड़ दिया। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बस इतना कहा कि हां यह बात सही है कि बाबा महिलाओं के साथ उल्टी सीधी हरकत करता है और अक्सर तांत्रिक गंगाराम के घर के सामने लोग इस चीज को लेकर विवाद भी करते रहते हैं। पड़ोस के ही कुछ लोगों ने पुलिस के भी इस ठगई में शामिल होने की बात कही है।