सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, गुलाम नवी और व् रवि ने मंत्री पद छोड़ने की चाहत जताई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार के चार मंत्री सरकार से बाहर होना चाहते है, इस बाबत चारो ने चिट्ठी कांग्रेस सुप्रीमो को भेजी है| कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, वायलर रवि, सेहत मंत्री गुलाम नवी आजाद और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश पस छोड़ पार्टी के संगठन के लिए काम करना चाहते है| ये चारो केबिनेट मंत्री है| दिल्ली का सियासी बाजार उबाल पर है| डायलिसिस पर लेटी कांग्रेस के लिए संकट का समय है| कांग्रेस में बदलाब के संकेत है| खबर है कि देर शाम सलमान खुर्सीद सोनिया गाँधी से मुलाकात भी करेंगे|