फर्रुखाबाद: तीन दिन से खबर अखबारों में छपने लगी थी- संयुक्त निदेशक जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेंगे, दौरे करेंगे| मंगलवार को वो दिन भी आ गया| फर्रुखाबाद में ही स्वास्थ्य विभाग मशहूर घोटाला यूनिट “परिवार कल्याण” के मुखिया का काम देख चुके डॉ लल्लन प्रसाद बतौर संयुक्त निदेशक ने सरकारी लोहिया अस्पताल का निरीक्षण पर पहुचे| मीडिया को आगे पीछे देख कुछ डाट डपट की खानापूरी की| अलबत्ता कुछ घंटो के बाद दौरा ख़त्म और नतीजे की आशंका के साथ वापस चले गए|
खबर कुछ यूं रही-
1- लल्लन प्रसाद ने लोहिया में दावा वितरण काउंटर पर अन्दर और बाहर दवा की लिस्ट लगी न होने पर फटकार लगायी|
2- महिला प्रभाग में जननियो से हाल चाल पूछा| इसी दौरान देर रात बच्चे को जन्म दे चुकी राजीव गाँधी नगर निवासी सीमा चौहान से अस्पताल से मिलने वाले भोजन के बारे में पूछा| प्रसूतिका के बेड के बगल में बच्चो के दूध के डिब्बे को देखकर सीमा से पूछा कि दूध का डिब्बा किस लिए तो उसने बताया कि देर रात डॉ पूनम शर्मा ने डेलिवेरी करायी थी उन्होंने ही बच्चे को डिब्बे का दूध पिलाने के लिए कहा| इस पर लल्लन प्रसाद ने आंखे तरेरी| डॉ पूनम शर्मा तो मौके पर नहीं थी लिहाजा सीएमएस की क्लास लगा दी|
3- डॉ लल्लन प्रसाद आपतकालीन कक्ष पहुचे तो वहां डॉ एस वी कटियार और फार्मासिस्ट प्रभुदयाल बैठे मिले| दोनों प्राणी सफ़ेद एप्रेन पहने थे| दोनों को देख पूछा तुम दोनों में से डॉक्टर कौन है कैसे पता चलेगा| नेम प्लेट लगी न होने पर टोका तो पीछे से एक पत्रकार महोदय ने डॉक्टर साहब और प्रभु दयाल का बचाव किया- भूल गए होने वैसे तो लगाये मिलते है| डॉ एस वी कटियार से पूछा कि ब्लड प्रेशर और सुगर की दवाई दिखाओ कहाँ है? इस पर जबाब मिला कि इन दोनों बीमारियों की दवा ऊपर है| लल्लन प्रसाद ने फिर खीजने का नाटक किया और बोले- नीचे क्यूँ नहीं, जब तक दवा ऊपर से लेने जाओगे मरीज खुद ऊपर पहुच जायेगा|
4- सीएमएस पाण्डेय की क्लास लगा दी| क्यों लगा दी ये भी रोचक विषय है| दो तीन दिन पहले खबरे छपी कि नगर से सटे गाँव मसेनी में भयंकर चिकन पाक्स फ़ैल गया है| कांग्रेसियो ने इस बात के लिए डीएम साहब को ज्ञापन दे दिया| डीएम साहब ने सीएमओ साहब की क्लास लगा दी| स्वास्थ्य विभाग वाले देर रात तक घर घर कुण्डी खटका कर चिकेन पाक्स के केस ढूँढ़ते रहे| दो तीन मरीज मिले उन्हें दवाई दी और इलाज कर दिया| अब सीएमओ साहब ने लल्लन प्रसाद को दौरे से पहले सारी बात बता दी थी| बात बराबर के रुतवे और पुराने रिश्तो की थी लिहाजा सीएमएस साहब की डाट लगी कि पड़ोस में चिकन पाक्स था तुमने सूचना सीएमओ को क्यूँ नहीं दी? बेचारे सीएमएस साहब डाक्टरों की चापलूसी करके फायदा लेने वाले पत्रकार को मेनेज करें कि लल्लन प्रसाद को या सीएमओ साहब को सोच में पड़ गए|
निरिक्षण अभी जारी है.. बाकी खबर और खबर का निचोड़ कुछ देर में…