9 माह की कड़े प्रशिक्षण के बाद 163 जवान राजपूत रेजीमेंट में शामिल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार को राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करियप्पा कांप्लेक्स में आयोजित कसम परेड के दौरान 163 जवानों को लगभग 9 माह के कड़े प्रशिक्षण के उपरांत सेना में सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर कमांडेट ब्रिगेडियर एसके भनौट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 जवानों को मेडल लगाकर सम्मानित किया।

करियप्पा कांप्लेक्स में सुबह से ही जवानों के परिजन अपने सपूतों को भारतीय सेना का अंग बनने के एतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिये जमा होना शुरू हो गये थे। प्रात: आठ बजे से सजे-धजे करियप्पा कांप्लेक्स में फौजी धुनों पर कदम ताल करने जवानों की टुकड़ियों ने प्रवेश शुरू किया। ड्रेस व ड्रिल के बेहतरीन प्रदर्शन के निरीक्षण के लिये तब तक राजपूत रेजीमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एसके भनौट, युद्ध सेवा मेडल भी पहुंच चुके थे।