पल्लेदारों ने आलू व्यापारी से दिन दहाड़े 8 लाख लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार तो जिले में अपराध के लिहाज से शांत रहा मगर सोमवार की सुबह की शुरुआत जनपद की पुलिस के लिए वास्तविक वर्किंग डे के रूप में आया| सुबह सुबह बरेली से आलू खरीदने आया व्यापारी आलू मंडी पहुचने से पहले ही लुट गया| श्यामनगर हनुमान मंदिर के पास चार लुटेरो ने तमंचे की नोक पर व्यापारी से रुपयों का बैग छीन लिया और सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ फरार हो गया| आलू व्यापारी इरफ़ान ने बताया की उसके बैग में 8 लाख रुपये थे जो लुटेरे लूट ले गए|

देर शाम तक मामले का काफी खुलासा हो गया| लूट की रपट भी कोतवाली में दर्ज हो गयी| लुटेरे कोई विदेश के नहीं व्यापारी के जानने वाले ही निकले| व्यापारी जिस दलाल की दुकान से माल खरीदता था उसी दुकान और मंडी में काम करने वाले पल्लेदार निकले| दरअसल व्यापारी पैसा लेकर आ रहा है इस बात की भनक पहले ही पल्लेदारों को लग गयी थी उन्होंने मंडी पहुचने से पहले ही ठेके के लुटेरे बुलाकर सेठ जी को लुटवा दिया|