जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम कोरीखेड़ा में बीती रात लगभग ढाई-तीन बजे विद्युत लाइन टूटने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी। जिससे लगभग तीन-चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।
रात में ढाई बजे के लगभग भरखामऊ ग्राम के पास 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन टूट कर गिर गयी। जिससे कोरीखेड़ा में डबल पोल पर लगे फेज धूं-धूं कर जलने लगे। जिसकी चिंगारी नीचे गेहूं की फसल में गिर गयी। जिससे गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग बढ़ती चली गयी। रात में ट्यूबेल पर सिंचाई आदि कर रहे लोगों ने आग जलते देखी तो भाग कर पहुंच गये। आस पास के खेतों को जैसे तैसे ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन कोरीखेड़ा निवासी लालमन, जीवालाल पुत्रगण रामचरन के लगभग तीन-चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।
गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना रात में ही थाना पुलिस को दी गयी। थाना पुलिस ने मौके पर जाकर देखा। आग लगने की जानकारी फोन पर लेखपाल को दी गयी लेकिन लेखपाल अभी तक गांव में नहीं पहुंचा है। वहीं उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ गंगा नहाने गये हैं। लौट कर आने के बाद गांव में आयेंगे।