फर्रुखाबाद: डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में जांच करने आये अपर महानिदेशक ने बंद कमरे में प्रकरण से सम्बंधित डा0 एच पी श्रीवास्तव व डा0 कमलेश शर्मा से घंटों वार्ता की। इस दौरान अपर महा निदेशक मीडिया से दूरी बनाये रहे। वहीं भटक रहे मरीजों ने एडी को घेरकर अपनी समस्यायें सुनायीं। जिस पर एडी बोले यह पर्चे आपने डाक्टर से खुद ही बनवाये होंगे।
बीते कुछ माह पूर्व लोहिया अस्पताल में भर्ती बंदी बंटी द्वारा डा0 एचपी श्रीवास्तव पर 36 हजार रुपये व डा0 कमलेश शर्मा पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच करने के लिए एडी यूसी सिन्हां ने
इस दौरान कर्मचारी एडी से कोई शिकायत नहीं कर पाये। जिसका पूरा प्रयास किया। एडी से शिकायत करने के लिए लोहिया अस्पताल के मरीज भटकते रहे लेकिन लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों ने नहीं मिलने दिया।
जिस पर आक्रोशित मरीज एडी के निरीक्षण कक्ष में घुस गये व अपनी समस्यायें बताने लगे। जिस पर एडी यूसी सिन्हां बोले कि यह फर्जी शिकायतें हैं। जिस पर मरीज मन ही मन एडी को कोसते हुए लौट गये।