घर से निकाली गयी बहू को इंसाफ दिलाने पहुंची गुलाबी गैंग पर पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंधी कालोनी नबाब न्यामत खां पश्चिम निवासी अनुज अग्निहोत्री पुत्र चन्द्रकिशोर अग्निहोत्री की पत्नी रूपम अग्निहोत्री को लेकर गुलाबी गैंग की कमांडर जब अनुज अग्निहोत्री के घर पहुंचीं तो अनुज अग्निहोत्री के पिता रिटायर्ड स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर चन्द्रकिशोर अग्निहोत्री ने पथराव कर दिया। जिससे मोहल्ले में तनातनी की स्थिति बन गयी। मौके पर महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा पहुंचीं।

पीड़ित बहू रूपम अग्निहोत्री ने बताया कि 8 फरवरी 2010 को उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज सहित अनुज अग्निहोत्री के साथ हुआ था। अनुज के परिवार वाले शादी के दो महीने बाद से ही लेनदेन को लेकर उत्पीड़ित करने लगे। इसके बाद रूपम अग्निहोत्री गर्भवती हो गयी। इसी दौरान उसने बताया कि तकरीबन 9 माह पूर्व उसके चार माह का मृत बच्चा पैदा हुआ और वह लोहिया अस्पताल में भर्ती रही। इधर अनुज अग्निहोत्री लोडर चलाता था। उसने काम करना बंद कर दिया था। पिता चन्द्र किशोर अग्निहोत्री उसको घर पर रखना नहीं चाहते थे। बीमारी के दौरान ही नेकपुर में एक लिखित समझौता हुआ। जिसमें चन्द्रकिशोर अग्निहोत्री ने कहा कि अभी घर पर कोई देखभाल करने वाला नहीं है अभी पांच माह तक इसे अपने मायके में ही रखो।

लेकिन 9 माह गुजर जाने के बाद भी अनुज अपनी पत्नी रूपम को लेने उसके मायके नहीं गया। तकरीबन चार दिन पूर्व रूपम महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा के साथ अपनी ससुराल पहुंची। रूपम के ससुर ने दरबाजा नहीं खोला। थक हारकर पुलिस वैरंग लौट गयी। आज गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव अपने सहयोगी महिलाओं के साथ रूपम की ससुराल पहुंची तो रूपम के ससुर चन्द्रकिशोर अग्निहोत्री ने गुलाबी गैंग पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ता की। अभी तक मामले का विवाद नहीं निबट पाया।