मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र मोहम्मदाबाद में गरीब ग्रामीणों से इलाज के नाम पर वसूली का धंधा बखूबी चलाया जा रहा है। बीते दिन एक पेट के दर्द से पीड़ित गरीब ग्रामीण किशोरी से बोतल चढ़ाने के लिए स्वास्थ्यकेन्द्र अधीक्षक द्वारा 350 रुपये लेने का आरोप लगाया गया है। किशोरी के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि दूसरे दिन रुपये न दे पाने पर उसे फार्मासिस्ट ने भगा दिया।
सलेमपुर निवासी हाजरा पुत्री शाहबुद्दीन बीते दिन पेट दर्द से पीड़ित थी। जैसे तैसे उसके पिता शाहबुद्दीन समुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र मोहम्मदाबाद लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद फार्मासिस्ट ने दवाई के लिए 350 रुपये देने को कहा। कल हालत गंभीर होने पर तो हाजरा के पिता ने रुपये दे दिये। लेकिन आज जब वह दोबारा दवा लेने पहुंचा तो फार्मासिस्ट रजनेश यादव ने उससे दोबारा 300 रुपये देने को कहा। फार्मासिस्ट ने कहा कि यदि रुपये नहीं दोगे तो इलाज नहीं कर पायेंगे और उन्होंने बोतल चढ़ाने से मना कर दिया। इस पर बेचारा गरीब पिता हताश होकर घर वापस लौट गया।
वहीं फार्मासिस्ट रजनेश यादव से बात करने पर उसने बताया कि हमने कोई पैसे नहीं मांगे। वहीं स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी डा0 सोमेश अग्निहोत्री से बात की गयी तो उन्होनंे फोन स्विच आफ कर लिया।