फर्रुखाबाद: एसडीएम सदर एके लाल की मनमानियों की सूची में एक और कारनामा जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक कृपा पात्र महिला को नगर क्षेत्र से सटी ग्राम सभा कुटरा की खाली पड़ी ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करा दिया। पंचायतघर के पास स्थित एक मजार को भी तोड़ कर आसपास की भूमि पर अवैध कब्जों की तैयारी जारी है।
जिला मुख्यालय से बिलकुल सटी हुई ग्राम सभा कुटरा के नव-निर्मित पंचायत घर के बराबर में लगभग 3 बिसे जमीन पर बाकायदा बाउंड्री वाल खींच कर आंदर एक टीनशेड डाल दिया गया है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पहले कुछ गरीब लोगों की झोंपड़ियां पड़ीं थीं। जिन को एसडीएम सदर एके लाल ने पुलिस के साथ पहुंच कर हटवा दिया व एक सीता देवी नाम की महिला को कब्जा दिला दिया। मौक पर सीता देवी के दर्शन तो नहीं हुए पर ग्रामीणों ने सीता देवी से एसडीएम की निकटता के किस्से अवश्य सुनाये। मजे की बात है कि क्षेत्री लेखपाल धीरेंद्र कुमार को भी नहीं मालूम कि वास्तव में यह सीता देवी कौन हैं। उन्होंने बताया कि उनको भी कब्जे की कोई जानकारी नहीं है। लेखपाल ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध झोंपडियों को हटाने के लिये पुलिस में एफआईआर की गयी थी। उसके बाद क्या हुआ नहीं मालूम।
अवैध कब्जों की इस क्षेत्र में उसके बाद से बाढ़ सी आ गयी है। पंचायतघर से थोड़ी दूर पर स्थित एक पुराने मजार के आस पास की लगभग 4 बीघा जमीन पर भी कब्जे के लिये कुछ दबंगों ने भराव डलवाना शुरू कर दिया है। कब्जे के लिये मजार को भी तोड़ने/क्षतिग्रस्त किये जाने की शुरूआत हो गयी है।
स्थानीय ग्रामीण अरविंद, परिवेश यादव, राजू बाथम आदि ने बताया एक अधिवक्ता इस जमीन पर कब्जा कर रहे है। उन्होंने बताया कि किसी जमाने में राजा तिर्वा पहले इस मजार पर पूजा करने आया करते थे। ग्रामीणों ने मजार की जमीन छोड़कर समतलीकरण कराने का अनुरोध भी किया।