मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंसुआ में किराये पर रहने वाला बबलू पड़ोस की ही एक लड़की को बीते 6 मार्च को भगा ले गया था। महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने आज दोनो को मोहम्मदाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका शांती की मां गंगा शशी ने 6 मार्च 2012 को बबलू व उसकी मां राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बबलू की मां राजकुमारी अभी जेल में है। बबलू का कहना है कि लड़की शांती को वह होली से पहले लेकर भागा था। उसने 26 मार्च को इलाहाबाद कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली। लड़की शांती उसी के साथ रहना चाहती है।
शांती की मां गंगाशशी का कहना है कि उसने अपनी लड़की की शादी हरदोई के मरिया गांव में पिंटू पुत्र पहाड़ी के साथ तय कर दी थी और तिलक भी चढ़ गया था। लेकिन वह बबलू के साथ भाग गयी। आज जब पकड़ी गयी तो वह साड़ी पहने थी व सुभद्रा वर्मा ने पूछताछ के बाद लड़की शांती व बबलू को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ ले आयी।
होली पर घर से भागे प्रेमी युगल बरामद
RELATED ARTICLES