दुर्घटना में घायल लेखपाल की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बीते दिनो कायमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर शुक्ररूल्लापुर के पास अज्ञात बहान ने मोटर साइकिल से जा रहे तहसील कायमगंज के लेखपाल अजय कुमार को टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में कायमगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरो ने उन्हें गंभीर अवस्था में रिफर कर दिया था। आज आगरा में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

लेखपाल अजयकुमार के परिवारी जन आगरा के एक नसिंग होम में इलाज करा रहे थे जहां आज इलाज चलते हुये उनकी मौत होगयी। मौत की खबर जैसे ही कायमगंज तहसील में पहुची कायमगंज लेखपाल संघ व कर्मचारी दंग रह गये इस व्यवाहर कुशल लेखपाल की खबर से कायमगंज तहसील कर्मचारी व बार ऐसोशिसन के वकीलों में शोक की लहर दौड गयी। उन्होने पूर्ण रूप से अपने कामकाज को बंद रखा और दो मिनट का मौन धारण कर लेखपाल अजय को आत्मा की शातिं की कामना की ।

इस अवसर पर कायमगंज के उपजिला अधिकरी डा महेन्द्र कुमार मिश्र व तहसील दार रामजी लाल ,नायब तहसीलदार नासिर खां ,रजिस्टार कानूनगों मुजीबुल हसन खां ,उप निवन्धक सुरेन्द्र यादव ,अमीन सघ के अध्यक्ष बासिब अली खां प्रमोद सक्सेना बार के अध्यक्ष कर्मबीर रस्तोगी ,महामंत्री सतेन्द्र गंगवार ,माधव शुक्ला ,सामोश बाबू कठेरिया ,रामसिंह जाटव ,अरविन्द गंगवार ,प्रमोद गंगवार आदि लोगों ने श्रद्धान्जलि दी।