फर्रुखाबाद: कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना की हैवतपुर गढि़या कालोनी में ताले लगाकर गायब 55 लोगों के आवासों का आवंटन निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर अपर जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी गयी है।
कालोनी में लोगों ने जोड़तोड़ कर आवास तो आवंटित करा लिए थे। लेकिन वे रह नहीं रहे हैं। मकानों में ताले पड़े होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये थे। परियोजना अधिकारी डूडा जेडए खान ने बताया कि 55 आवासों में ताले लगे मिले। इससे वे आवास चिह्नित कर अपर जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार आवंटी को नोटिस न देकर सीधे निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी और आवास से कब्जा हटवाकर जरूरतमंद को आवंटित कर दिया जायेगा। निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ होने की भनक पाकर लोग पुन: आवासों को आबाद करने पहुंचने लगे हैं।