मसाला के पैसों को लेकर छात्रों व दुकानदार में मारपीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन इंटर कालेज के पास चाय की कैन्टीन चला रहे रोहित राठौर पुत्र विष्णु राठौर निवासी नेकपुर चौरासी व कादरीगेट निवासी इंटरमीडिएट के छात्र प्रिंस पाण्डेय पुत्र श्रीनिवास से मसाले के पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनो घायल हो गये।

छात्र प्रिंस पाण्डेय ने बताया कि वह आज अपने साथियों के साथ क्रिश्चियन इंटर कालेज में इंटर का अंग्रेजी की परीक्षा देने आया था। कालेज के गेट के पास रोहित राठौर पुत्र विष्णु राठौर की परचून की दुकान पर हमने 10 रुपये का मसाला लिया। जिस पर रोहित ने हमें चार पुड़ियां ही दीं। जिस पर हमने कहा कि हमारे यहां तो 10 रुपये की पांच पुड़ियां मिलती है। जिससे रोहित ने मेरे रुपये फेंक दिये और गाली गलौज करने लगा। झगड़ा होते देख रोहित के अन्य साथी भी आ गये। डन्डे से रोहित ने प्रिंस का सिर फोड़ दिया।

मारपीट में रोहित के भी चोट लगी। जबकि प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद प्रिंस लहूलुहान अवस्था में पेपर देने कालेज के अंदर चला गया। क्रिश्चियन कालेज की परीक्षा ड्यूटी में लगे आधा दर्जन सिपाही यह नजारा दूर खड़े देखते रहे।

कैन्टीन संचालक रोहित राठौर ने बताया कि आज दो बजे से इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर था। जिसको गंगानगर के छात्र परीक्षा देने आये थे। बगल में रखे रोहित के खोखे पर छात्रों ने मसाला व सिग्रेट लिये। पैसे मांगने पर छात्र भड़क गये और कैन्टीन संचालक रोहित से जमकर मारपीट की। जिससे रोहित घायल हो गया। मारने के बाद छात्र धमकाते हुए परीक्षा देने चले गये और कहा कि पांच बजे परीक्षा छूटने के बाद फिर देखेंगे।

परीक्षा खत्म होने से पहले ही पुलिस ने झगड़ा होने के शक में फोर्स बुलवा लिया। जिस पर स्कूल से बाहर आते ही छात्रों ने कालेज गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने घायल प्रिंस को गाड़ी में बिठाकर उसके घर भिजवाकर किसी तरह से समझाबुझाकर मामले को शांत कर दिया गया।

वहीं छात्र प्रिंस ने कोतवाली पहुंचकर कैन्टीन संचालक रोहित पुत्र विष्णुदयाल व उसके पिता विष्णुदयाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने राहुल के पिता विष्णु को हिरासत में लिया है।