कमालगंज (फर्रुखाबाद): फुटपाथ पर दुकाने लगाये लोगों, ठेले वाले, टेम्पों आदि से अवैध वसूली के विरोध में सभी ने मिलकर आज बाजार बंद रखा व नगर के मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। वहीं लोगों का कहना यह भी है कि जाम पूर्व ठेकेदार लगवा रहे हैं। एसओ ने जाम नहीं लगाने दिया। कहा जिला पंचायत में इसकी शिकायत करो जाकर।
कमालगंज के कस्बा रजीपुर में आज फुटपाथ दुकानदारों ने बाजार बंद रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार जिला पंचायत से तय रेट से ज्यादा वसूली कर रहा है। बाजार बंद करने के बाद दुकानदारों ने किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के सहयोग से जाम लगाने का प्रयास किया।
जाम लगाने की सूचना पर पहुंचे एसओ सुनील तिवारी ने जाम नहीं लगने दिया। इस पर एसओ सुनील तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत जायें और जिला पंचायत अध्यक्ष से बात करिये जाकर यहां जाम लगाने की कोई जरूरत नहीं है।इस पर किसान यूनियन के नेता भड़क गये और उन्होंने 20 अप्रैल को थानाध्यक्ष के विरुद्व धरना प्रदर्शन करेंगे।
वहीं ठेकेदार देवेन्द्र सिंह ने बताया कि 1 मार्च को ठेका लिया था। जो रेट सूची मिली है उसके आधार पर वसूली कर रहे हैं किसी तरीके की कोई अवैध वसूली हमारे द्वारा नहीं की जा रही है।
जाम लगाने वालों में देवेन्द्र सिंह जिला सचिव किसान यूनियन, प्रभाकांत मण्डल सचिव, रामशरन राजपूत, शिशुपाल सिंह, अमित राजपूत, मिन्नी दुबे, रामचन्द्र वर्मा आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विरोध करने वाले लोग खुद पूर्व ठेकेदार हैं व इस बार भी ठेका लेना चाहते थे। लेकिन ठेका न मिल पाने से ये लोग अब विरोध करने लगे हैं।