प्रशासन से शिकायत के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं द्वारा नीवलपुर गंगा के किनारे से लेकर खानपुर सीमा तक अवैध रूप से जेसीबी मशीन लगाकर खुलेआम मिट्टी का खनन किया जा रहा है। नीवलपुर के डा0 आर के सिंह ने जब हो रहे खनन की शिकायत एसडीएम सदर से की तो उन्होंने अपनी गाड़ी का ड्राइवर न होने का बहाना बनाकर मामला टाल दिया।

डा0 आर के सिंह ने एडीएम से शिकायत की कि तीन ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन बबलू कटियार चांदपुर वाले व दो ट्रैक्टर रामसेवक निवासी नगला खानपुर, चार पांच अन्य ट्रैक्टर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। फिर भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मिट्टी का अवैध खनन रोकने नहीं आया। खनन करने वालों को प्रशासन की तरफ से फोन द्वारा सूचना कर दी गयी। जिससे वह लोग अपने ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन लेकर वहां से चले गये। दो घंटे बाद पुनः अपने ट्रैक्टर लेकर दूसरी जगह खनन का कार्य शुरू कर दिया गया, जो शाम तक चलता रहा। प्रति दिन लगभग 100 ट्राली मिट्टी का खनन हो रहा है।
आर के सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से ही मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह मिट्टी का खनन होता रहा तो शहर से सटे हुए गांव में बाढ़ आने का खतरा पैदा हो जायेगा।