चेयरमैन की कुर्सी पाने को विजय सिंह ने चादर चढ़ा मन्नत मांगी

Uncategorized

फर्रुखाबादः नगर पालिका चुनाव की तिथि भले ही अधिकारिक रूप से घोषित न हुई हो लेकिन लेकिन चुनावी सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। आज सदर विधायक विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कमालगंज पहुंचकर शेखपुर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी।

सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक विजय सिंह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज शेखपुर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे। विजय सिंह ने चादर चढ़ाने के बाद कहा कि इस दरगाह से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। कोई भी काम शुरू करने से पहले मैं यहां मन्नत मांगने जरूर आता हूं। चुनाव लड़ने से पहले मैं दरगाह पर माथा टेकने आया था। जिसका नतीजा आप लोगों के सामने है।

विधायक विजय सिंह ने कहा कि अब नगर पालिका चुनाव करीब में ही है। जिसमें अब हम सभी लोगों को पूरी तैयारी के साथ लड़ना है। अगर दरगाह में हमें दुआ बख्शी तो चेयरमैन की कुर्सी भी हमारे पास ही होगी।
इस दौरान दरगाह सज्जादा नसीन आमिर महमूद, मकशूद अहसन, राहत खां, फायक महमूद, जुबैर अहमद, सगीर प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।