नकली खाद बेचने में तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कुछ माह पूर्व लिए गए खाद के नमूनों में सात नमूने जांच में फेल हो गए। इसमें तीन दुकानों के लाइसेंस रद कर दिए गए। चार दुकानदारों ने कृषि निदेशक के यहा अपील की है।

अगस्त 2011 व उसके बाद कृषि विभाग ने अभियान चलाकर खाद के नमूने लिए थे। इसमें किसान खाद भंडार ठंडी सड़क का जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत, सातनपुर स्थित वीके मिश्रा की दुकान का सिंघर सुपर फास्फेट रामवाण, डीके खाद भंडार हथियापुर का जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत, ब्रह्माशरण नितेश कुमार का जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत, बाला जी खाद भंडार कंपिल का सल्फर 90 प्रतिशत, मां गंगे खाद भंडार जमापुर जिंक 33 प्रतिशत तथा उत्तम हेल्प केंद्र कमालगंज डीएपी कारगिल का नमूना जांच में फेल हो गया। इस पर जिला कृषि अधिकारी एके सचान ने बाला जी खाद भंडार कंपिल, मां गंगे खाद भंडार जमापुर व उत्तम हेल्प केंद्र कमालगंज का लाइसेंस रद कर दिया। शेष चार दुकानदारों ने जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कृषि निदेशक यहां अपील की है।