माया का पुतला फूंकने में नागेंद्र के पिता के खिलाफ चार्जशीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने एवं निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मुकदमे में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य तथा नागेंद्र शाक्य के पिता व चाचा सहित सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

एक जनवरी 2012 को नव भारत सभा भवन में शाक्य उत्थान समिति की बैठक थी, जबकि बसपा की लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में बैठक हुई थी। सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नागेंद्र शाक्य की टिकट कटने के बाद मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया था। इस मामले में दरोगा हरनाथ सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य अरविंद शाक्य, नागेंद्र शाक्य के पिता कैलाश शाक्य, चाचा रामप्रकाश शाक्य, पलरिया निवासी विजय सिंह शाक्य, लोहाई दरवाजा अलीगंज निवासी सुभाष शाक्य, बेवर रोड निवासी नरेंद्र शाक्य व ईमादपुर राजेपुर निवासी अनंगपाल के खिलाफ यूनाइटेड प्रेविन्सेस स्पेशल पावर अधिनियम 1932 की धारा 16 व 188 के तहत चार्जशीट दाखिल की है।