गैस प्लांट पर अवैध वसूली को लेकर ड्राइवरों ने की हड़ताल

Uncategorized

फर्रुखाबादः मोहम्मदाबाद के गैसिंगपुर स्थित गैस प्लांट के लगभग 40 ड्राइवर कल शाम चार बजे से हड़ताल पर चले गये। ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि गैस प्लांट के कर्मचारियों द्वारा 200 रुपये की अवैध वसूली की जाती है। वहीं 600 ग्राम गैस प्लांट से ही कम भरे जाने की भी बात कही गयी है।

कल शाम चार बजे से गैसिंगपुर स्थित गैस प्लांट पर करीब 40 ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गये। हड़ताल पर गये ड्राइवरों का कहना है कि उनके ऊपर 200 रुपये जुर्माना रखा जाता है। यह जुर्माना टेयरवेट का होता है जोकि एंजेंसी काटती है। इन लोगों ने बताया कि 14 किलो 200 ग्राम गैस भरी जाती है। 600 ग्राम प्लांट से ही कम होती है। वहीं ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें 2200 रुपये प्रति महीने दिये जाते हैं। उसी में कन्डेक्टर को भी देना पड़ता है।

वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्लांट के अंदर रहने वाले कर्मचारी अपने निजी उपयोग के लिए सिलेण्डर मांगते हैं न देने पर उन्हें धमकी देते हैं कि हम तुम्हारे ऊपर जुर्माना करा देंगे। वहीं ये लोग ट्रक की इन्ट्री भी देर से कराने की धमकी देते हैं। यदि ट्रक इंन्ट्री नहीं हो पाती है तो बाहर खड़े ट्रक से सिलेण्डर चोरी हो जाते हैं।

प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर अजय गौतम ने मीडिया के सामने बात करने से साफ इंकार कर दिया। ड्राइवरों की समस्याओं को सुनने पहुंचे पत्रकारों को प्लांट से बाहर निकाल दिया गया। वहंी फोन पर बात करने पर अजय गौतम का मोबाइल स्विच आफ मिला।