प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के विरुद्व ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कंपिल क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर के ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका के उपस्थित न होने पर हंगामा काटकर धरना प्रदर्शन किया। धरने की सूचना एबीएसए को दी गयी। एबीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी व अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक के विरुद्व कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

गूजरपुर के ग्रामीणों ने कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे प्रधानाध्यापक माधुरी वर्मा व सहायक अध्यापक अरुण शुक्ला थे। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने आज सुबह विद्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना एबीएसए को दी गयी। एबीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल को गांव गूजरपुर में भेजा है।
संजय पटेल ने पत्र व्यवहार रजिस्टर में माधुरी वर्मा और अरुण शुक्ला की पिछले दिनों से अब तक की अनुपस्थित पर हस्ताक्षर किये।
श्री पटेल ने गांव वासियों से कहा कि मेरा काम निलंबित करने का नहीं है। उन्होंने ओपी मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य कंपिल, कृष्णअवतार, सुरेशचन्द्र, सियाराम, जयपाल आदि लोगों से कहा कि आप एक प्रार्थनापत्र बनाकर बीएसए को सौंपें और कहा कि माधुरी वर्मा और अरुण शुक्ला के विरुद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी।

वहीं प्रधानाध्यापिका माधुरी वर्मा के पति उदयवीर वर्मा ने कहा कि मैं बीएसए को 30 हजार रुपये इसी बात के देता हूं। विद्यालय शिक्षा मित्र जुगेन्द्र व नियाजवानों खोलते हैं। बाकी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक महीने में एक बार ही आते हैं और साइन करके निकल जाते हैं।
वहीं गांव की प्रधान जागेश्वरी देवी पति ओमकार सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक के विरुद्व प्रार्थनापत्र दिया जायेगा। वहीं बताया गया है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी भी कभी नहीं आया है।