जक्रांपा के नगर अध्यक्ष से सरे-शाम, सरे-बाजार मार-पीट व लूट

Uncategorized

फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के नगर अध्यक्ष डा0 राघवेन्द्र राजपूत  उस समय सरे बाजार लूट का शिकार हो गये जब वह अपने क्लीनिक को बंद करके घर जा रहे थे। घर जाते समय चार युवकों ने बाइक लहराकर उनकी बाइक में कट मार दिया। विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया व उनके पास मौजूद नगदी व मोबाइल लूटकर तीन युवक फरार हो गये। एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

शहर क्षेत्र के किराना बजार स्थित एक शोरूम के सामने पक्के पुल से चौक की तरफ आ रहे जनक्रांति पार्टी के नगर अध्यक्ष राघवेन्द्र राजपूत से चार युवकों ने मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट लिये। डा0 राघवेन्द्र राजपूत ने बताया कि वे अपने क्लीनिक से लौट रहे थे। तभी चौक से पक्के पुल की तरफ जा रहे हैवतपुर गढ़िया कालोनी निवासी आशीष तिवारी पुत्र बीएन तिवारी, खतराना निवासी विशाल व रोहित तिवारी के साथ एक अन्य अज्ञात युवक भी बाइक पर सवार था।

इन लोग बाइक को लहराते हुए रोड पर चला रहे थे। इससे डा0 राघवेन्द्र राजपूत की बाइक में कट लग गया। जिससे उक्त युवक अनियंत्रित होकर गिर गये। इसी बात से आक्रोषित युवकों ने राघवेन्द्र राजपूत की जमकर पिटायी कर दी। जिससे उनका सिर फट गया। राघवेन्द्र राजपूत ने बताया कि उनकी जेब में रखे दो हजार रुपये व मोबाइल लेकर तीन युवक फरार हो गये। पुलिस ने एक युवक आशीष तिवारी को हिरासत में ले लिया है।

 

मोबाइल विक्रेता से लूट का प्रयास
फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा निवासी नीलकण्ठ सारस्वत पुत्र सीताराम को चार बाइक सवार लुटेरों ने नितगंजा दक्षिण पर घेरकर लूट का प्रयास किया। लेकिन उनके पास रुपये न निकलने पर मोबाइल लेकर चम्पत हो गये।

नीलकण्ठ ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि वह नितगंजा में मोबाइल विक्री का काम करता है। आज शाम साढ़े सात बजे बस अड्डे से गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर घर वापस जा रहा था तभी चार बिना नम्बर की बाइकों पर आये चार युवकों ने उसे नितगंजा दक्षिण स्थित अंजुमन स्कूल के पास लूट के इरादे से घेर लिया और पैसे देने की बात कही। लेकिन नीलकण्ठ ने बताया कि उस दौरान उसकी जेब में पैसे नहीं थे। जिस पर मैने पैसे न होने की बात कही। इस पर चारो लुटेरों ने मुझे मारपीट कर जेब में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गये। चारो युवक बगैर नम्बर की पैशन गाड़ियों पर सवार थे।