आक्सीटोसिन इंजेक्शन के निर्माता पर मुकदमें के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ आयुक्त ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। वहीं  इंजेक्शन निर्माता कंपनी को मुकदमे से बख्शे जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन आयुक्त ने औषधि निरीक्षक से जवाब तलब किया है।

शहर के लिंजीगंज बाजार में परचून की दुकान पर पिछले वर्ष छापे में आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इंजेक्शन निर्माता कंपनी आइडियल केमिकल्स व‌र्क्स लिमिटेड कानपुर से जवाब मांगा गया। कंपनी ने आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने से मना कर दिया। इस आधार पर कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आयुक्त ने कंपनी के कथन के आधार पर उसे दोषी न माने जाने को उचित नहीं माना है। आयुक्त ने इस संबंध में औषधि निरीक्षक से जवाब तलब कर इंजेक्शन निर्माता कंपनी के खिलाफ मुकदमा करने के आदेश दिये हैं।