स्कूल बना तबेला: चाहरदीवारी निर्माण में भी घपला, शिक्षक से तीन लाख वसूली के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्राथमिक विधालयों के निर्माण में शिक्षकों द्वारा किया जा रहा गोलमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमानक व घटिया निर्माण के कारण जहां छात्रों की जान पर खतरा मंडराता रहता हैं, वहीं अमानक बाउंड़ी वाल के कारण ग्रामीण स्कूलों का उपयोग तबेले के तौर पर कर रहे है। विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर ढपरपुर में बने तीन विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर की बाउंड्रीबाल निर्माण में किये गये गोलमाल में निर्माण प्रभारी शिक्षक प्रभुदयाल से बीएसए कौशल किशोर ने तीन लाख 9 हजार 400 रुपये की वसूली के आदेश दिये हैं। प्रभारी द्वारा बनवायी गयी चाहरदीवारी प्रस्तावित लम्बाई से कम पायी गयी। निरीक्षण के दौरान चाहरदीवारी जगह जगह से चटकी हुई, गेट नदारद व अभी से ही क्षतिग्रस्त पायी गयी हैं।

जनपद फर्रुखाबाद के परिषदीय, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चाहर दीवारी निर्माण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा रनिंग मीटर माप अधिक मांगे जाने के सापेक्ष प्राप्त चाहरदीवारी निर्माण की धनराशि में खेल होने पर वास्तविक चाहरदीवारी निर्माण की लम्बाई का स्थलीय सत्यापन में निर्माण कम पाये जाने पर अवशेष रनिंग मीटर की धनराशि को लौटाने के आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं चाहर दीवारी निर्माण कराने वाले भवन प्रभारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर द्वारा दिये गये हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर ढपरपुर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर, प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर गढ़िया, की चाहरदीवारी निर्माण का भवन प्रभारी प्रभुदयाल प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर को बनाया गया था। तीनो विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कम किया साथ ही अपने स्वयं तैनाती वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर में भी 100 मीटर के स्थान पर 70 मीटर लम्बाई की ही चाहरदीवारी बनवायी है।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में चाहरदीवारी निर्माण के लिए 300 रनिंग मीटर की धनराशि 1105 रुपये प्रति मीटर की दर से 331500 एवं लोहे का गेट लगाने के लिए 7 हजार रुपयों सहित कुल धनराशि 338500 रुपये विद्यालय रखरखाव खाता संख्या 14037 आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा फतेहगढ़ में भेजा गया था। चाहरदीवारी निर्माण के भवन प्रभारी प्रभुदयाल प्रधानाध्यापक द्वारा तीन लाख 38 हजार 500 रुपये का भुगतान लेने के बाद प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में निर्मित नवीन विद्यालय भवन, पंचायत द्वारा निर्मित जर्जर विद्यालय भवन, एनपीआरसी कक्ष एवं कक्षाकक्षों तथा रसोईघर की दीवारों को जोड़कर अमानक भवन निर्माण सामग्री से अपूर्ण चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया है। चाहरदीवारी का गेट उखड़ गया है। निर्मित चाहरदीवारी में जगह-जगह दरारें आ गयी हैं। जो कभी भी गिर सकती है।

300 रनिंग मीटर की लम्बाई के सापेक्ष भवन प्रभारी प्रभुदयाल द्वारा निर्मित करायी गयी चाहरदीवारी का सत्यापन में वास्तविक लम्बाई 130 मीटर ही पायी गयी। इस प्रकार 170 रनिंग मीटर की अवशेष एक लाख 87 हजार 850 की धनराशि को जमा करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर को दिये हैं। निर्माण प्रभारी द्वारा गबन की गयी धनराशि को जमा न करने पर निर्माण प्रभारी के मार्च माह 2012 के वेतन से सीधी कटौती करने के भी आदेश दिये गये हैं। यदि मार्च 2012 के पूर्ण वेतन कटौती के उपरांत भी अवशेष वसूली रह जाती है तो अगले माह के वेतन से भी कटौती एक मुश्त होगी। गवन की वसूली की प्रविष्टि सेवा पंजिका में भी दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

चाहरदीवारी निर्माण प्रभारी शिक्षक प्रभुदयाल आगामी 30 जून 2012 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर से चाहरदीवारी के निर्माण में गवन की धनराशि एक लाख 87 हजार 850 की वसूली के अतिरिक्त ग्राम पंचायत रामपुर ढपरपुर के अन्य प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर गढ़िया में 200 मीटर चाहरदीवारी की धनराशि दो लाख 21 हजार आहरित की थी। लेकिन 150 मीटर का ही निर्माण कराने के बाद इनको 50मीटर की अवशेष धनराशि 55 हजार 250 भी विभाग को लौटाने होंगे। इसी ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में 100 मीटर चाहरदीवारी निर्माण के लिए प्रभुदयाल द्वारा एक लाख 17 हजार 500 रुपये आहरित किये गये। लेकिन प्रभुदयाल द्वारा 100 मीटर के स्थान पर 70 मीटर की चाहरदीवारी का निर्माण किया गया है। 30 मीटर अवशेष चाहरदीवारी की धनराशि 33 हजार 150 रुपये भी विभाग को लौटाने होंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में चाहरदीवारी में लगाया गया गेट गायब है।