नकब लगाकर हजारो की नगदी व जेबर चोरी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम च्वोलारा में बीती रात चोरो ने दो घरो में नकव लगाकर सोने व चॉदी के जेवरात सहित हजारो रूपये की नकदी चोरी कर लिए। एक घर में परिजनो के चिल्लाने से चोर भागने मे सफल हो गये।
कोतवाली क्षेत्र के गांव च्योलारा निवासी श्याम लाल पुत्र छोटे लाल परिवार सहित घर के बाहर बरामदे मे सो रहे थे। आधी रात के बाद चोरो ने घर के पिछवाड़े से नकव लगा दिया और कमरे मे चोर प्रवेश कर गये। जहा उन्होने पूरे कमरे की छानवीन की जहां कमरे मे रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रूपये की नकदी व तीन जोड़ी सोने के कुंडल के अलावा चार जोड़ी तोड़िया व कीमती कपड़ो को चुरा लिया।

उसके बाद चोरो ने पड़ोसी बृजभान पुत्र रामलड़ैते के घर को निशाना बनाया। जब चोर घर के अंदर से सामान चुरा रहे थे तभी खटपट की आवाज सुनकर बृजभान के परिजन जाग गये। जिनके शोर मचाने पर चोर उल्टे पाव भाग खड़े हुये। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गये जब तक परिजनो को जानकारी हो पाती उससे पहले ही चोर सामान लेकर फरार हो गये। श्यामलाल के छोटे भाई सुभाष ने अज्ञात चोरो के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।