कायमगंज (फर्रुखाबाद) : मर्यादा पुरूषोत्म राम ने पापो के बोझ से कराह रही धर्ती को पाप मुक्त करने के लिये हजारो वर्ष पूर्व आज ही के दिन (राम नौमी)पर अवतार लिया था। इस लिये आज का दिन सनातन समाज में मॉ दुर्गा की पूजा के साथ साथ भगवान राम की पूजा और अर्चना का दिन है। आज का दिन इस लिये भी विशेष महात्व रखता है। कि यह दिन हमें बुराईयों को मिटाने और मर्यादाओं की स्थापना करने की सीख देता है। इस अवसर पर घरो और मंदिरो में राम भक्तों ने भगवान राम की पूजा और अर्चना विधि बिधान के साथ की।
देवी मॉ की पूजा अर्चना के कार्यक्रम मंदिरो के साथ घरो में भी पूरी श्रद्धा के साथ सम्पंन्न होरहे है। नव रात्रि के के दिन मॉ के भक्तो का जोश और जस्वा आज कुछ अधिक ही मुखर दिखाई दिया भक्तो ने मॉ के भव्य स्वरूपो का श्रंगार करके सिंहासन आसीन मॉ की सुदंर और आकर्षक झाकी नगर के मुख्य मार्गो से बैड़ बाजो के साथ निकाली झाकी के साथ बडी संख्या में स्त्री पुरूषो की भीड अबीर गुलाल उछालती मॉ के जय कारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमांन करती और भक्ति के रस में सराबोर करती।
गमा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर पुरानी गल्ला मंडी मुख्य चौराह ,गंगा दरवाजा रोड से शिवाला लोहाई बजाजा ,श्यामा गेट ,बजरिया ,काजम खां ,पुलगालिव होती पानी की टंकी रोउ पर आकर मॉ काली के मंदिर पर जाकर विसरजित होगई। पूरी रास्ता परसाद स्वरूप हलवा लोगों को प्रेम पूर्वक भेट किया जाता रहा।
सपा के वरिष्ट नेता रतनपाल विश्व कर्मा ,सरवेश चन्द्र वर्मा ,जगदीश चन्द्र ,अंकित शर्मा ,मोहित शर्मा ,शानू खान ,पंवन गंगवार , अशोक कुमार ,अतुल , डिम्पल जैन , आदि की उपस्थिति और योगदान सराहनीय रहा।