फर्रुखाबादः जनपद में एक महीने में लगभग दो दर्जन लूट व चोरी की घटनायें हो चुकी हैं किसी भी घटना का पुलिस ने खुलासा करने में अक्षम रही है। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या संलिप्तता। चोरी व लूट की घटनायें दिनों दिन बढ़ रहीं हैं और जिले का पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। किसी की रिपोर्ट दर्ज की तो किसी को टरका दिया। बीते दिन तो शहर कोतवाल ने अपने अधीनस्थ चौकी प्रभारी पर ही चोरी करवाने का आरोप लगा डाला। इससे पुलिस की संलिप्तता साफ नजर आ रही है। अब देखना यह है कि जिले के नये पुलिस कप्तान बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कितना नियंत्रण कर पाते हैं।
एक मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के बिर्राबाग निवासी पंकज गुप्ता पुत्र राधेश्याम के घर से सामान व नगदी चोरी, रेलवे कर्मचारी अविनाश के घर का ताला तोड़कर नगदी व जेबरात चोरों ने उड़ा दिया। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में स्थित दुर्गा ट्रेडर्स की परचून दुकान से हजारों का सामान चोरों ने उड़ा दिया।
आईटीआई चौकी के आईटीआई से ही हजारों का सामान चोरी हो गया। थाना कंपिल के ग्राम नगला खुमानी निवासी ईश्वरीदयाल के घर से 20 मार्च को नगदी व जेबर चोरी कर लिया। जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट तक लिखने में गुरेज की। वहीं थाना शमशाबाद के फैजबाग से 24 मार्च को तीन घरों से नगदी व जेबर चोरी कर लिया गया।
थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर से डा0 शिवराज की ट्रैक्टर ट्राली चोरी की गयी। जो नगर के ही ट्राली बिल्डर्स के यहां ग्रामीणों ने बरामद की। वहीं थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ही मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी बीएसएनएल कर्मी लज्जाराम के घर व यादव मिष्ठान से नगदी व सामान 27 मार्च को चोरी कर लिये। वहीं 30 मार्च की रात चोरों ने सेल्समैन अखिलेश राठौर के घर से नगदी व जेबरात उड़ा दिये। किसी भी घटना का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं कर पाया है। कई घटनाओं की तो पुलिस ने रिपोर्ट तक लिखने में गुरेज किया। बेचारे पीड़ित भटकते-भटकते चुप बैठ गये।
एक महीने में लूट की घटनायें
3 मार्च को ढिलावल के प्रधान वेदराम व पीसीएफ कैशियर राकेश वर्मा की बाइकों से रेलवे रोड चौकी क्षेत्र से तकरीबन 80 हजार रुपये की लूट एक ही दिन में कर ली गयी। 10 मार्च को बेकाबू हुए शरारती तत्वों ने दुकान में तोड़फोड कर सरे बाजार रेलवे रोड चौकी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे डाला। 16 मार्च को थाना शमशाबाद क्षेत्र के भुलभुलापुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक से बैंक से बाहर निकलते समय बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट लिये। 29 मार्च को जहानगंज में बदमाशों ने तीन जगह लूटपाट कर ग्रामीणों पर कहर ढाया। जिसमें लाखों का नगदी जेबर बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। 20 मार्च को थाना कमालगंज में मैजिक चालक संतोष कुमार को पेड़ से बांधकर हजारों रुपये कीमती टायर बदमाशों ने लूट लिये।
15 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी गुप्ता ज्वैलर्स के मालिक अभिनव गुप्ता की पत्नी से मंदिर जाते समय चेन लूट ली। 25 मार्च को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रामबीर यादव की पत्नी रेखा यादव की अज्ञात बाइक सवारों ने नगदी व मोबाइल लूट लिये। पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज करने से मना किया था।
गोलीकाण्ड व मर्डर
4 मार्च को थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में चचेरे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया। 8 मार्च को थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम झसी निवासी अनूप जोशी को शादी दूसरी जगह तय करने के विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया। 15 मार्च को दबंगों ने महिला पर फायर झोंका, 18 मार्च को ग्वालटोली निवासी युवक पंकज यादव की गोली लगने से मौत हो गयी। 21 मार्च को बीरपुर व पूठा नगला के ग्रामीणों में दो घंटे तक फायरिंग हुई। 26 मार्च को थाना कमालगंज के मोहकम सिंह को भतीजे ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा। 27 मार्च को थाना अमृतपुर निवासी हिस्ट्रीसीटर मनफूल यादव की हत्या कर शव जमीन में दबा दिया।
इसके अलावा भी अभी तक जनपद में कई घटनायें हो चुकी हैं लेकिन किसी भी घटना पर पुलिस ने कारगर कार्रवाई नहीं की है। जिससे पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठता नजर आ रहा है। पहले तो पीड़ित एफआईआर लिखवाने के लिए कोशिश करता है। जब एफआईआर लिख जाती है तो उसमें कार्रवाई का इंतजार करता है। लेकिन पुलिस अपने पुराने ढर्रे से सारी घटनाओं को ठंडे बस्ते में डालकर आगे बढ़ जाती।
जो भी हो अब देखना यह है कि जनपद के नये पुलिस कप्तान बढ़ते अपराध पर कितना नियंत्रित करवा पाते हैं।