गुटबाजी से कमालगंज की बाजारबंदी फ्लॉप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज में दो गुटों के विवाद में सर्राफा व्यापारियां के द्वारा की जा रही बाजार बंदी पूरी तरह विफल हो गयी। दोनों गुटों के व्यापारी नेताओं के आदेश का पालन पूरे दिन व्यापारी करते करते थक गये। आखिर में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिये।

व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने सर्राफा व्यापारियों के साथ मिलकर सुबह दुकानें बंद करने के लिए व्यापारियों से अपील की। व्यापारी दुकानें बंद कर रहे थे, अभी आधे बाजार की दुकानें बंद हो पायीं थी कि दूसरे गुट के व्यापारी नेता अमित गुप्ता ने बंद दुकानों को पीछे से खुलवाना शुरू कर दिया।

एक तरफ व्यापारी व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष के कहने से अपनी दुकानों को खोलते तो दूसरी तरफ व्यापारी नेता अमित गुप्ता के गुट के कहने पर खोल लेते। जब एक पक्ष बंद कराता तो दूसरा पक्ष खुलवा देता। यही हाल पूरे दिन चलता रहा और व्यापारी चकरघिन्नी बने अपनी दुकानें खोलते व बंद करते रहे।

आखिर में नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गये और सर्राफा व्यवसायियों की बाजार बंदी प्रक्रिया पूरी तरह विफल रही। दोनो व्यापारी नेता व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष को लेकर अपने-अपने बर्चस्व को कायम रखने के लिए प्रयासरत बताये जा रहे हैं।