बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया 170 करोड़ की किताबों का टेंडर निरस्त

Uncategorized

लखनऊ, जाब्यू : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मुफ्त बांटी जाने वाली पाठ्य पुस्तकों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। 170 करोड़ रुपये के इस टेंडर में अनियमितता की शिकायतें मिलने पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने इसे रद करने का आदेश दिया। अब 12 अप्रैल को नये सिरे से टेंडर होगा और इसे उसी दिन खोला जाएगा। सरकार ने टेंडर की पुरानी प्रक्रिया की जांच के आदेश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए यह टेंडर मायावती सरकार में गत 20 जनवरी को डाले गए थे। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे चुनाव आयोग की अनुमति से खोला गया था। पाठ्य पुस्तकों के प्रकाशन का काम 16 प्रकाशकों को दिया गया था लेकिन वे समय से इनकी आपूर्ति नहीं कर सकीं। इस बीच नयी सरकार के गठन के बाद टेंडर में अनियमितता को लेकर कई शिकायतें विभागीय मंत्री के पास पहुंची थी। उन्होंने इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद पूरी प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश दिया।

विभागीय मंत्री ने नये सिरे से टेंडर डालने के आदेश दिए हैं और इसके लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इसके साथ ही पुरानी प्रक्रिया की जांच भी कराई जाएगी।