लावारिस पल्सर कहीं लुटेरों की तो नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरशामू खां स्थित एक पीसीओ के बाहर पुलिस को लावारिस लाल रंग की पल्सर बाइक मिली है। जिसको लोग मान रहे हैं कहीं यह बाइक लुटेरों की तो नहीं जिन्होंने बीते दिनों पल्सर बाइक से ही कई घटनाओं को अंजाम दिया।

रात तकरीबन आठ बजे दो अज्ञात व्यक्ति असगर रोड स्थित लाल पीसीओ के सामने लाल रंग की पल्सर संख्या यूपी 76एल 4920 खड़ी कर रफूचक्कर हो गये। शाम को तो किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया। लेकिन सुबह तक जब बाइक खड़ी रही तो लोगों को शक हुआ कि बाइक लावारिश खड़ी है।

इसकी सूचना रेलवे रोड चौकी पुलिस को दी गयी। चौकी इंचार्ज सूर्यराम वर्मा अवकाश पर होने की बजह से आरक्षी धर्मेन्द्र ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। धर्मेन्द्र ने बताया कि बाइक को कागजी कार्यवाही मे कोतवाली सदर को सौंप दी है।

वहीं मोहल्ले के लोगों का मानना है कि बीते दिनों अधिकतर लूट की घटनायें पल्सर बाइक सवारों ने ही की हैं। कहीं यह बाइक उन्हीं लुटेरों की तो नहीं है।