वाणिज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्व सतीश दीक्षित ने भेजा सीएम को खुला पत्र

Uncategorized

फर्रुखाबादः वरिष्ठ सपा नेता व वाणिज्य कर अधिवक्ता सतीश दीक्षित ने विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्व मुख्यमंत्री को खुली चिट्ठी भेजी है। जिसमें अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के शोषण की बारीकियां भी समझाई गयीं हैं।

श्री दीक्षित ने अपने पत्र में एक ओर जहां मुख्यमंत्री को उनके द्वारा अपनी सम्पत्ति की घोषणा किये जाने की प्रशंसा की है वहीं वाणिज्य कर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का पिटारा भी खोला है।
पत्र के अनुसार वाणिज्य कर अधिकारी विभागीय आदेशों की अनदेखी कर छोटी-छोटी त्रुटियों पर भारी संख्या में व्यापारियों को नोटिस भेजकर भयभीत करते हैं और बाद में ‘नियमानुसार उनका निपटारा भी कर रहे हैं’। इस विभागीय परम्परा के चलते व्यापारियों को नोटिस के नाम पर भयभीत किया जाता है व शोषण भी। जिससे शासन और प्रशासन की छवि धूमिल होती है व व्यापारी वर्ग का समाजवादी पार्टी के प्रति अविश्वास की भावना पैदा होती है।