मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मोहम्मदाबाद कस्बे में नागरिक नवरात्र में पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। पूरे दिन में केवल 20 मिनट सुबह व 15 मिनट शाम को ही जल की आपूर्ति की जा रही है। जिससे नागरिक बेहद परेशान हैं। लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोष व्याप्त है।
नगर में की जा रही जलापूर्ति मात्र 15 से 20 मिनट ही की जाती है जिससे पूर्ति नहीं हो पाती है। वहीं कुछ हैण्डपम्प लगे उनमें से कुछ खराब है और कुछ पर इतनी भीड़ हो जाती है कि पानी के लिए मारपीट तक हो जाती है।
नगर पंचायत कार्यालय पर जलापूर्ति व्यवस्था देखने वाले इकराम मोहम्मद का कहना है कि बिजली आपूर्ति न हो पाने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। यदि बिजली आती भी है तो वोल्टेज कम होते है। जनरेटर से केवल एक ट्यूबवेल ही चल पाता है।
वहीं नागरिकों के अनुसार केवल 7 से 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उसमें भी कई बार ट्रिप लेती है, वोल्टेज भी कम होते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बारे में बताया कि हम लोगों ने शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ध्या नही नहीं देते। कमी किसी की भी हो लेकिन मोहम्मदाबाद के नागरिकों में जबर्दस्त आक्रोष है कि उनके त्यौहारों पर भी पानी व बिजली की समस्या बढ़ जाती है।