परीक्षार्थियों से भरी मैजिक को ट्रक ने ठोका, ड्राइवर सहित कई छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज कनकौली निवासी मैजिक चालक सत्यपाल पुत्र विक्रम सिंह मैजिक संख्या यूपी के 1763 में परीक्षार्थियों को भरकर ले जा रहा था तभी खुदागंज स्टेशन के पास परीक्षार्थियों से भरी मैजिक में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से ड्राइवर सत्यपाल सहित कई छात्र घायल हो गये।

घायल मैजिक चालक सत्यपाल ने बताया कि वह विधूना के स्कूल में परीक्षार्थियों को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहा था। तभी खुदागंज स्टेशन के पास फर्रुखाबाद से कानपुर की तरफ जा रहे ट्रक चालक ने पीछे से मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कई छात्र घायल हो गये। मैजिक में टक्कर लगने से गुस्साये सत्यपाल ने हौसला दिखाते हुए भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ने के चक्कर में परिचालक के तरफ वाली खिड़की पर लटक गया।

ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे सत्यपाल घसिट गया। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। जिस पर सत्यपाल खिड़की से नीचे आ गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे रिफर करने की तैयारी चल रही थी। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी है।