साइड ने देने पर सफारी सवारों ने बस चालक को धुना, यात्रियों से अभद्रता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार सायंकाल थाना क्षेत्र कमालगंज में खुदागंज के निकट आगे चल रही एक बारात की बस द्वारा साइड न दिये जाने पर नाराज सफारी सवार लोगों ने बस को रोक कर चालक को धुन दिया। बस में सवार महिला यात्रियों ने सफारी सवार लोगों पर असलहों की दम पर अभद्रता करने व गले में पड़े सोने के हार को भी नोच ले जाने का आरोप लगाया है। घटना से गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया। बाद में ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सफारी सवार दो लोगों को थाने ले आयी है।

घटना के विषय में वादी मोहम्म्द बख्श पुत्र इलाही बख्श निवासी कानपुर की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार वह मोहम्मदबाद के निकट सराय-अगहत से “चौथी” की रस्म के लिये किराये की बस संख्या यूपी ३५ एच ९४२९ लेकर जार रहे थे। तभी खुदागंज के निकट पीछे से आ रही सफारी संख्या पीवी १२ ई ००२१ ने साइड मांगी। जिस पर बस के ड्राइवर ने कुछ दूरी पर जाकर साइड दी, तो सफारी ने आगे निकलकर बस के आगे लगाकर रोक दी। मजबूरन बस को चालक ने रोका तो सफारी सवार लोग जो हाव भाव से नशे में लग रहे थे, ने चालक को खींच कर पीटना शुरू कर दिया। मना किये जाने पर उनलोगों ने बस में बैठ उनके अन्य परिजनों व महिलाओं के साथ अभद्रता की। एक महिला नसीम बानों के गले का सोने का हार भी नोच लिया। मारपीट में आसिफ व आरिफ के घायल होने की भी शिकायत की गयी है।

घटना से नाराज लागों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कमालगंज ब्लाक प्रमुख अरशद जमाल सिद्दीकी के पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस फिलहाल सफारी सवार दो लोगों रवेंद्र सिंह निवासी मैनपुरी व पिंटू निवासी रजीपुर को थाने ले आयी है। सफारी भी थाना कमालगंज में खड़ी है। सफारी सिंगुरापुर के एक देशी शराब के ठेकेदार सुनील कुमार सिंह की बतायी गयी है। समाचर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।