बरसात से पहले नाले की समस्या से निजात का वादा, ठेकेदार को लुइस की क्लीन-चिट

Uncategorized

फर्रुखाबादः कांग्रेस से सदर क्षेत्र से प्रत्याशी रहीं लुईस खुर्शीद ने आज भीकमपुरा में चल रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नाले को दो माह के अंदर पूर्ण कराने की बात की गयी।

केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद चुनाव के बाद आज भीकमपुरा में पहुंचकर शासन निधि से बनाये जा रहे नाले के निर्माण कार्य का जायजा लिया। ठेकेदार से नाले को दो महीने के अंदर दुरुस्त करने की बात कही। सांसद निधि से बन रहा यह नाला तकरीबन चार महीने से निर्माणाधीन है। जिस कारण नाले का पानी मोहल्ले की सड़कों पर गुजर रहा है। जिसकी खबर लुईस खुर्शीद को दी गयी। लुईस खुर्शीद आज कायमगंज से भीकमपुरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं और नाले के मानक का निरीक्षण करने के साथ ही कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कही व जल भराव की समस्या 10 दिन में खत्म करने का वादा मोहल्ले वासियों से किया।

गंदा पानी गलियों में भर जाने से लोग घरों से निकलने को तबाह हैं। बच्चों के मनोरंजन का साधन बन गया है। जिससे बच्चे गंदे पानी में ही खेल रहे हैं। लुईस खुर्शीद आज उसी पानी के अंदर से कार द्वारा गुजरकर निकलीं व भीकमपुरा निवासी असलम भाई के आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।