कमालगंज (फर्रुखाबाद): सर्राफा व्यापारियों ने वित्तमंत्री की अर्थी सजाकर पहले तो नगर के मुख्य मार्गों पर घुमाया बाद में बीच रोड पर रखकर उसमें आग लगा दी। इस दौरान सर्राफा व्यापारियों ने जमकर केन्द्र सरकार व वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।
सर्राफा व्यापारियों पर नान ब्रांडेड ज्वैलरी पर लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद कर के विरोध में व्यापारी एक जुट हो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। व्यापारी केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि एक्साइज ड्यूटी लगा दी जाती है तो निचले तबके के सर्राफा व्यापारियों की रोजी रोटी छिन जायेगी। इससे सोने पर महंगाई बढ़ेगी।
इसी क्रम में सर्राफा व्यापारी पंकज गुप्ता, लालू दुबे, कमलेश दुबे, रामबाबू, श्यामबाबू, कमल चौरसिया, राजाबाबू, राजेन्द्र कुमार, मुकेश हलवाई, राजेश, कल्लू आदि ने कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अर्थी को सजाकर पहले मुख्य मार्गों व नगर की गलियों में घुमाया। बाद में रेलवे तिराहे पर मुख्य मार्ग पर अर्थी का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार व वित्तमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।