पिक्कू बाबू के पुत्र के घर बारदात के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं का लगा जामवाडा

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : प्रमुख उद्योगपति चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू के छोटे पुत्र लक्ष्मी नारायण अग्रवाल के घर में हुई बारदात की जानकारी होते ही जनपद के भाजपा के प्रमुख नेता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव, पवन गुप्ता, मनोज कौशल, सिद्धार्थ गंगवार, उमेश गुप्ता आदि सैकडों व्यापारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का जामवाडा लगा रहा।

उद्योगपति चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू के छोटे पुत्र लक्ष्मी नारायण अग्रवाल का निवास मुहल्ला पृथ्वी दरवाजा में है। शुक्रवार रात्रि 9 बजे दो व्यक्ति उनके गेट पर पहुंचे। वहां मौजूद चौकीदार पवन से कहा कि मुझे लक्ष्मी भाईसाहब से मिलना है। चौकीदार ने गेट खोलकर उससे बातचीत की। इतने में ही दोनों बदमाश व उनके पीछे खडे 8-10 रिवाल्वर, बन्दूकों से लैस बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गेट खोलते हुये चौकीदार को दबोच लिया। इसके बाद उसमें से 5-6 बदमाश उनके घर में घुस गये। वहां लक्ष्मी नारायण अग्रवाल की मोनिका अग्रवाल व उनकी पुत्रवधु रसोई में काम कर रही थीं और उनका गार्ड कामिल खां पालतू कुत्तो के लिए भोजन तैयार कर रहा था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बदमाशों ने मोनिका अग्रवाल व उनकी पुत्रवधु को रसोई में बंद कर दिया। बदमाशों ने लक्ष्मी नारायण के बारे में पूछा इसी बीच चार बदमाशों ने उनके घर पर बने कमरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच एक कमरे में लक्ष्मी नारायण का पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल मिल गया और बदमाशों ने सिद्धार्थ को भी लाकर रसोई में बंद कर दिया। पालतू कुत्तों का भोजन तैयार कर रहे कामिल खां ने जब बदमाशों को देखा तो उसने बदमाशों का विरोध किया।

विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड कामिल की भी पिटाई कर दी। इसी बीच बदमाशों की नजर कमरे में बैठे लक्ष्मी नारायण अग्रवाल पर पडी। बदमाशों ने लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को पकडना चाहा, लेकिन लक्ष्मी नारायण कमरे से बाहर निकलकर भागकर घर के बाहर लॉन में आ गये और लॉन में उनकी एक बदमाश से उठा पटक हो गई और लक्ष्मी नारायण ने बदमाश का तमंचा छींनकर उससे फायर किया।

लेकिन तमंचा नहीं चला। इसी बीच अन्य बदमाश आ गये और बदमाशों ने लक्ष्मी नारायण के सर पर बन्दूक के बट से प्रहार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसी बीच उनकी एक कार घर पर आयी और हार्न की आवाज सुनकर बदमाश पुलिस की कार समझकर फायरिंग करते हुये बाहर खडी महिन्द्रा पिकअप गाडी से जटवारा की तरफ भाग खडे हुये। इसी बीच गार्ड कामिल ने मोबाइल से नगर के लोगों को सूचना दी।

उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार रावत, कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह मय पुलिस  बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और जिले की सारी सीमायें सील करायी गयी। इधर घायल उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को आनन फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।