आज करें यह उपाय, मिलेगी खूबसूरत दुल्हन

Uncategorized

इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रही है। तंत्र शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में किए गए टोटके बहुत ही प्रभावशाली होते हैं तथा शीघ्र ही फल देते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका विवाह खूबसूरत व मनचाही लड़की से हो तो नीचे लिखा उपाय चैत्र नवरात्रि के सोमवार को करें। आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी।

उपाय

नवरात्रि के दौरान जो भी सोमवार (26 मार्च)आए। उस दिन किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करें। फिर शुद्ध जल चढ़ाएं और पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें। अब भगवान शिव की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-अर्चना करें।

रात्रि 10 बजे के पश्चात अग्नि प्रज्वलित कर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 आहुति दें। अब 40 दिनों तक नित्य इसी मंत्र का पांच माला जप भगवान शिव के सम्मुख करें। इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपको मनचाही दुल्हन मिलेगी।