बीरपुर व पूठानगला गोलीकाण्ड का समझौता नरेन्द्र के सामने कराने का वादा

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते दिन नबावगंज थाने के अन्तर्गत ग्राम बीरपुर व पूठा नगला के ग्रामीणों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी थी। दोनो पक्षों का समझौता 25 मार्च को फर्रुखाबाद में मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के स्वागत समारोह में किया जायेगा।

बीते दिन बीरपुर व पूठा नगला में चुनावी रंजिश को लेकर चलायी गयी गोलियों की आवाज सम्बंधित नेता तक पहुंची तो आज राज्य मंत्री होमगार्ड व अमृतपुर से विधायक नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव दोनों पक्षों में समझौता कराने पहुंचे।

दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी बातचीत से समझौता का प्रयास किया गया है। घटना चुनावी रंजिश के अलावा गांव बीरपुर के मासूम खां ने पूठा नगला के महावीर दीवान से बेटी की शादी के लिए 70 हजार रुपये खेत गिरवीं रख उधार लिये थे। जिस बात को लेकर बीरपुर के सूबेदार ने विरोध जताते हुए कहा कि पैसे हमसे उधार क्यों नहीं लिये। इस बात को लेकर सूबेदार के नाती अनीश उर्फ गन्नेट ने मासूम खां को जमकर पीट दिया और आरोप लगाया कि बीरपुर की खबर पूठानगला में देते हो। जिस बात को लेकर दोनों गांवों में तनाव हो गया। नरेन्द्र के पुत्र लव यादव ने दोनों पक्षों से बातचीत की और समझौता का प्रयास किया।

लव यादव ने कहा कि दोनो पक्षों को मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के फर्रुखाबाद में होने वाले स्वागत समारोह में बुलाकर समझौता करा दिया जायेगा। फिलहाल गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और पूठानगला में पीएसी तैनात कर दी गयी है। वहीं पूठानगला के ग्रामीणों ने एसओ नबावगंज त्रिलोकी सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह गांव में आकर हम लोगों से गालीगलौज करते हैं। फिलहाल मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।