मोबाइल फोन से रेल टिकट बुकिंग शुरू

Uncategorized


मोबाइल फोन के जरिये रेल टिकटों के बुकिंग की योजना शुरू की गयी है। लोकसभा में रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मोबाइल फोन के माध्यम से रेल टिकटों के बुकिंग की योजना शुरू की है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए उपभोक्ता अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल फोन के माध्यम से टिकटों की बुकिंग किये जाने के बाद उपभोक्ता को टिकट के ब्यौरे के साथ एक आरक्षण संदेश प्राप्त होता है।

मंत्री ने कहा कि आईआरसीटीसी का सेवा प्रभार ई टिकटों के समान होगा जो द्वितीय स्लीपर श्रेणी के लिए 10 रूपये प्रति टिकट और अन्य श्रेणियों के लिए 20 रूपये प्रति टिकट देय होगा।