नवरात्र के लिए पूजा की सामग्री की जमकर हुई खरीददारी

Uncategorized

फर्रुखाबादः दुर्गा अष्टमी का प्रारंभ कल से शुरू हो रहा है। जिसके तहत श्रद्धालुओं ने पूजा की सामग्री की बाजार में जमकर खरीदारी की वहीं माता की चूनर व नारियल को दुकानदारों ने दोगुना दामों पर विक्री की।

शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा के नवरात्र का प्रारंभ कल से शुरू हो रहा है। एक अप्रैल तक चलने वाले दुर्गा अष्टमी के व्रत को रखने के लिए श्रद्धालुओं ने आज देर शाम तक पूजा सम्बंधी सभी सामग्रियांे की जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने माता की मूर्ति के साथ-साथ चूनर व हरे नारियल को अभी से ही खरीदकर रख लेना उचित समझा।

बाजारों में आज सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ दिखी। परचून व पूजा सामग्री दुकान पर तो पैर रखने की जगह नहीं रही। महंगाई में माता की नेट वाली चूनर 200 रुपये से 250 रुपये तक में बिकी। इसके अलावा बाजार में 20 रुपये में सबसे सस्ती चूनर बाजार में मिल रही है।

पण्डित अखिलेश दीक्षित ने बताया कि दो वर्षों के बाद 10 दिन का नवरात्र व्रत पड़ रहा है। क्योंकि दुर्गा अष्टमी पर इस बार षष्ठम व्रत दो दिन का पड़ रहा है। कलश स्थापना का उचित समय 11ः37 से 12ः25 बजे के मध्य शुभ रहेगा।