फर्रुखाबादः विकलांग सेवा संस्थान ने कल से शुरू हो रहे भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2069 के उपलक्ष में घटियाघाट पर यज्ञ कर शहर में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को नव वर्ष व नवरात्र की शुभकामनायें भी दीं।
नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने भारत विकलांग सेवा संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचकर यज्ञ का शुभारंभ कर उसमें आहुतियां दीं। उन्होंने झण्ड़ी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा घटियाघाट से प्रारंभ होकर लाल दरबाजा, घुमना, चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए जसमई चौराहे पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के संयोजक वैद्य वीरेन्द्र आर्य ने बताया कि कल भारतीय नववर्ष व नवदुर्गा के प्रारंभ होने के उपलक्ष में सात दिनों तक जसमई में पांच बजे से सात बजे तक योग शिविर, 8 से 11 बजे तक आयुर्वेद परायण यज्ञ, 1 से पांच बजे तक भव्य रामकथा के साथ नारी जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसका उदघाटन अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन करेंगे।
कलश यात्रा कार्यक्रम में सौरिख से आये आचार्य रामाधार, छिबरामऊ से अवनीश आर्य, शाहजहांपुर से रामानंद आर्य, मिर्जापुर से रक्षपाल देव आर्य के अलावा देवकीनंदन गंगवार, प्रेमपाल आर्य, प्रभूदयाल वर्मा, रामलड़ैते राजपूत, कमलेश वर्मा, सीमा वर्मा, प्रेमादेवी, विद्या आर्य, मनोरमा, ममतादेवी गंगवार आदि मौजूद रहे।