60 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 58 प्रतिशत से बढ़ा 65 फीसदी करने की घोषणा शीघ्र ही कर दी जायेगी।
बजट में सेवाकर और उत्पाद शुल्क बढ़ाकर आलोचना झेल रही केंद्र सरकार जल्द ही आम लोगों को महं गाई से दोहरी राह त देसक ती है। कें द्र अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत का इ जाफा कर ने जा र हा है, जो बढ़कर बेसिक वेतन का 65 प्रतिशत हो जाएगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी 2012 से मिलेगा। दूसरी ओर, मेडिकल, लॉ व मैनेजमेंट जैसी पेशेवर पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को भी बड़ी राहत मिलने जार ही है । अब चार लाख रुपये सालाना आमदनी वाले एससी परिवारों के छात्रों को टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके तहत आईआईएम व आईआईटी जैसे संस्थानों में उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगसकती है । फिलहाल कें द्रीय कर्मियों को उनके बेसिक वेतन का 58 प्रतिशत डीए मिलता है। केंद्र के इस कदम से 60 लाख से अधिक सरकारी क र्मचारियों को फायदा होगा। थोक मूल्य पर आधारित महंगाई की दर पिछले कई महीनों से सात फीसदी के आसपास बनी रहने के कारण कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत होगी। इसी को देखते हुए वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने डीए बढ़ाने का प्रस्ताव कै बिनेट के पास भेजा है ।