कलराज होंगे भाजपा विधायक दल के नेता!

Uncategorized

लखनऊ| बीजेपी उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने बुधवार को अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया| कलराज हाल में लखनऊ पूर्व सीट से पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए हैं|

इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, “कलराज मिश्र ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लखनऊ पूर्व सीट जीतने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया| उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है|”

तीन बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके कलराज मिश्र का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को खत्म हो रहा था| उल्लेखनीय है कि बीजेपी के विधायक दल के नेता के रूप में कलराज मिश्र को पहली पसंद के तौर पर देखा जा रहा है| जे एन आई को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में विधानमंडल दल के नेता के रूप में उनकी ताजपोशी की जा सकती है| उमा भारती विधायक दल का नेता बनने से इंकार कर चुकी है|